■ युवा पार्षद आनंद चौरसिया इस अभद्र टिप्पणी से हुए आहत मेडिकल चेकअप के लिए हुए राजधानी रवाना.!!
■ युवा नेता राजापारा वार्ड के पार्षद आनंद चौरसिया ने मानहानि का दावा ठोकने लिया कोर्ट का सहारा..!!
अक्कू रिजवी/कांकेर: 21 सितंबर मंगलवार को कांकेर के राजापारा में गणेश विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान डॉ. क्लॉडियस के क्लिनिक के पास सिन्हा डीजे सहित श्रद्धालु लोग जा रहे थे। उसी में माईकसेट की भी सुविधा थी। जुलूस का संचालन लंकेश पटेलजी कर रहे थे । जयकारा लगाने के लिए जुलूस रोका गया औऱ गणेश जी की जयकारा लगाने के पश्चात लंकेश पटेलजी से जबरन माईक लेकर करण नेताम नामक व्यक्ति ने राजापारा पार्षद आनंद चौरसिया के बारे में अत्यंत अभद्र से अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके मान सम्मान को अत्यधिक ठेस पहुंचायी गयी। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं अनेक बार किया। उन्हें उपस्थित श्रद्धालु लोगों द्वारा मना भी किया जा रहा था। फिर भी वह रुके नहीं । राजापारा के लोकप्रिय पार्षद आनंद चौरसिया के बारे में 300 से 400 लोगों के बीच में माइक्रोफोन से अनाउंसमेंट कर राजापारा पार्षद की गरिमा एवं सम्मान को अत्यधिक ठेस पहुँचाते रहे ।जिसे सुनकर पार्षद महोदय बहुत ही ज्यादा मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। इस प्रकार घटिया तरीक़े से सार्वजनिक रूप से अपमानित राजा पारा के पार्षद का कहना है कि मैं क़ानून का सहारा लूंगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करूँगा ताकि आने वाले समय में कभी भी दुबारा ऐसा गंदा व्यवहार किसी साथ न हो । लोगों से घटना का विवरण बताते हुए पार्षद आनंद चौरसिया अत्यंत भावुक हो गए और उन्हें डिप्रेशन की स्थिति में इलाज के लिए ब्लड प्रेशर तथा हार्ट पल्पटेशन की जांच तक कि नावबत आ गई लोकप्रिय पार्षद के साथ जिस प्रकार की दुखद घटना हुई है उसकी निंदा न केवल राजापारा बल्कि अन्य मोहल्लों के लोगों ने भी राय दिया कि उनके खिलाप उचित कार्यवाही की जाने की अपेक्षा की जा रही है। राजापारा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष लंकेश पटेलजी ने स्वयं बयान दिया है कि करण नेताम ने अत्यंत अभद्र टिप्पणी की है । घटना के चश्मदीद गवाह 12 से 15 लोगों ने भी अपने लिखित बयान दे दिए हैं। गणेश विसर्जन जैसे पवित्र अवसर पर कोई व्यक्ति इतनी भी घटिया हरकत कर सकता है ऐसा कांकेर की जनता ने कभी सोचा भी नहीं था।