क्राइम वॉच

3 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही, 50800 रुपये नकदी जप्त

Share this
■ पहले भी जुआ एक्ट में इनके खिलाफ कई केस हैं दर्ज…!!
अक्कू रिजवी/कांकेर: कांकेर  पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने 03 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 50800 रुपये नकदी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया  है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की बरदेभाटा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं पुलिस द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक करने के दौरान विजय वेल्डींग दुकान के सामने गली आम जगह सार्वजनिक स्थान बरदेभाटा में आरोपी 1. विजय सिंह  पिता स्व. सुरजीत सिंह उम्र 40 वर्ष सा बरदेभाटा कांकेर 2 लोकेश्वर देवांगन पिता जगमोहन देवांगन उम्र 40 वर्ष निवासी कंकालीनपारा कांकेर 3. लेखराज देवागन पिता श्री देव नारायण देवांगन उम्र 36 वर्ष निवासी  मनकेशरी को ताश के 52 पत्ती से जुआ खेलते पाये जाने पर मौके से आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते 50800(पचास हज़ार आठ सौ) रुपया नगदी बरामद होने नकदी रकम ताश के पत्ते  जप्त किया गया पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *