रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्रं 2 रायपुर में शिक्षक पर्व के अवसर पर वेबिनार का आयोजन

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में 17 सितंबर 2021 को श्री विनोद कुमार , उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के मुख्य आतिथ्य में “शिक्षक पर्व” पर वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार का विषय था- *विद्यालयीन शिक्षा में पाठ्यक्रम एवं शिक्षण शास्त्र*। वेबिनार के प्रारंभ में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । वेबिनार के प्रमुख वक्ता डॉ सौरभ कुमार सहायक प्राध्यापक, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल ने शिक्षण में 4 C की अवधारणा पर विशेष ध्यान देने की बात की । आपने कहा कि अधिगम को करके सीखने पर आधारित होना चाहिए तभी बच्चे अधिगम के प्रति आकर्षित होंगे । शिक्षकों को अध्यापन के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए । द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ लक्ष्मीकांत पंडा लेक्चरर कांगेर वेली स्कूल रायपुर ने कला समेकित शिक्षा पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य के जन्म से ही उनके साथ कला जुड़ी रहती है इसी कारण वह प्रत्येक कार्य को कलात्मक रूप से करना चाहता है । श्री अशोक कुमार मिश्रा सहायक आयुक्त ने अधिगम के लक्ष्य की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए NCF 2020 तथा CCT की आवश्यकता पर अपना विचार प्रस्तुत किया । वेबिनार के मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्रों का अधिगम एंज्वायफुल होना चाहिए। शिक्षकों को इस बात को विशेष ध्यान में रखना होगा कि छात्र तनाव रहित एवं आनंदपूर्वक अध्ययन करें । शिक्षकों को छात्रों के लिए रोल मॉडल बनना होगा । तभी छात्र उनसे प्रेरित होंगे । उन्हें छात्रों को ऐसी शिक्षा देनी होगी जिससे उन्हें आजीविका चलाने में आसानी हो । छात्र सभ्य नागरिक एवं एक अच्छे इंसान कैसे बने इसके लिए शिक्षकों को विशेष प्रयास करना होगा । बी डी मानिकपुरी ने सभी वक्ताओं एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेघा आप्टे ने किया । इस अवसर पर तकनीकी सहायक के रूप में अरविंद भटपहरे , भूपेंद्र श्रीवास्तव , रवि देवांगन , अजित मेहर  सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *