तापस सन्याल/भिलाई : नेहरू नगर व्यापारी संघ ,भिलाई की वार्षिक आमसभा एवम नई कार्यकारणी 2021-24 का चुनाव 9 सितंबर 2021 को नेहरू नगर कमर्शियल काम्प्लेक्स में चुनाव अधिकारी शांति स्वरूप जैन एवम नरेश खोसला के द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी नरेश खोसला जी ने कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे संरक्षक श्री अरविंद जैन जी , श्री त्रिलोक सिंह ढिल्लों ,अध्यक्ष श्री देविंदर सिंह भाटिया , महासचिव श्री जगदीश आहूजा ,कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जैन निर्विरोध चुने गए । कार्यकरणी में उपाध्यक्ष संजीव भल्ला , दिनेश अग्रवाल , सह सचिव संदीप सिंघल एवम हर्ष चंदेल कार्यकारणी सदस्य हेतु काशी राम साहू, एस कुंण्डु,एम् डी अग्रवाल, रतन लाल बंजारे ,कनिका झाम्ब, योगेश बंसल, अर्णव झाम्ब, गुरमिंदर सिंह, अजय कुमार शर्मा एवम सलाहकार एन. के.टौंक चुने गए ।
एजीएम में कोषाध्यक्ष मुकेश जैन ने बीते कार्यकाल का एकाउंट रखा तथा आगामी वर्षों का बजट । अध्यक्षीय उतबोधन में श्री भाटिया जी ने व्यापारी संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारणी ने कई कार्यो को विभागों के साथ कोआर्डिनेट कर करवाये है परंतु अब भी बहुत से कार्य शेष है , निगम से कमर्शियल क्षेत्र में अब तक कई कार्यो को गति देने की आवश्यकता है जैसे पार्किंग का विकास, मुख्य और अंदर की सड़को का संधारण और चौड़ीकरण, पर्याप्त रोशनी ,साफ सफाई , टैक्स में यूजर चार्जेज,फ्री होल्ड,पेय जल समस्या,सीवरेज सिस्टम ,असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश जैसे काम 30 वर्ष के लीज नवनिकरण का समय होने पर भी लंबित है । बैठक में कार्यकारणी के स्वरूप में बदलाव के प्रस्ताव को सर्वसहमति से पास किया गया । धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्री जगदीश आहूजा ने दिया ।