(बीजापुर ब्यूरो) समैया पागे l जिले के धुर नक्सल प्रभावित उसूर तहसील के चिलकापल्ली के होनहार छात्र अजय मोडियम ने सीजीपीएससी में अजजा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया है । जिले का उसूर तहसील आये दिन माओवादी घटनाओ के लिए सुर्खियों में रहता है, माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र के छोटे से गांव चिलकापल्ली के किसान आदिवासी परिवार का होनहार छात्र अजय मोडियम ने सीजीपीएससी में सफलता हासिल कर अपने परिवार समाज सहित जिले का नाम रोशन किया है । साथ ही जिले के अध्ययनरत छात्रों को एक नई सिख और रास्ता दिखाया है । अजय के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि अजय की प्राथमिक शिक्षा बालक आश्रम चिंताकोन्टा में हुई, उसके बाद नवोदय विद्यालय बारसूर से 12 वीं तक कि पढ़ाई करने के बाद रायपुर एनआईटी से बीटेक की पढ़ाई 2017 में पूरी किया । 2018 में एक वर्ष तक दिल्ली से यूपीएससी तैयारी किया । जिसके बाद अजय ने बिलासपुर में रह कर सीजीपीएससी की तैयारी में जुट गया था । तैयारी के दौरान ही 2019 में सीजीपीएससी कई परीक्षा में शामिल हुआ और आज अजय अजजा वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर हमारा मान सम्मान बढ़ाया है । राजकुमार ने आगे बताया कि हम बहुत ही पिछड़े संवेदनशील क्षेत्र और किसान परिवार से हैं, और अजय बचपन से ही होनहार था । आज अजय की सफलता से हमारा परिवार काफी खुश है । हमे उम्मीद है कि अजय को डिप्टी कलेक्टर का पद निश्चित मिलेगा ।
- ← जिला सुकमा के ताड़मेड़ला, कसालपाड़, बुरकापाल जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल 08 लाख का इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे
- नेहरू नगर व्यापारी संघ, भिलाई के अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया, महासचिव जगदीश आहुजा एवम कोषाध्यक्ष मुकेश जैन बनाये गए →