कलकसा/डोंगरगढ़ : ग्राम विकास हेतू समर्पित संस्थान ग्राम विकास संस्थान ग्राम कोहलाकसा के तत्वाधान में ग्राम स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक स्कूली बच्चे व वयस्क लोगो के लिये अलग अलग रखा गया है जिसमें सभी खेलो में प्रथम आने पर 101 व 51 रूपये का इनाम रखा गया है साथ ही प्रथम एवं द्वितीय आने पर मेडल भी दिया जाता है l इस आयोजन में 100मी,200 मी, खुर्सी दौड़, गोली चम्मच, सुई धागा, आलू दौड़, रिले रेस, मोमबत्ती जलाओ, गुब्बारा फोड़ो, गुब्बारा फुलाओ,नारियल फेँक, मटकी फोड़ो रस्सा खींच,जैसे कुल 30 खेलो के लिये 120 मेडल दांव पर लगा है संस्थान का इस खेल के आयोजन का मुख्य उदेश्य खेल के प्रति जागरूकता लाना तथा खिलाड़ियों के अंदर छुपे हुनर को इस मंच के माध्यम से सामने लाना है l इस संस्था का प्रथम उद्देश्य है ।
ग्राम स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

