शुभम श्रीवास/रतनपुर : ग्रामीण इलाके के फोटो स्टुडियो से चोरों न कैमरे कम्प्यूटर सेट के साथ हजारों के सामान पार कर दिए, इसके साथ ही समीप की दुकान से 18 मुर्गे और दर्जनों अंडे भी चोरी कर लिया. घटना की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है,ग्राम पंचायत चपोरा निवासी शिव प्रसाद राज की चपोरा में ही पंचायत भवन के पास गिरिवर प्रसाद जायसवाल के मकान में फोटो स्टूडियो है. शिव ने बताया दिनांक 16 सितम्बर को शाम करीबन 7 बजे वह फोटो स्टूडियो को बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था,शुक्रवार को फोटो स्टूडियो को खोलने के लिए उसका भतीजा सुमित राज व भांजा रितेश पोर्ते चाबी लेकर आए कुछ देर बाद घर लौट कर उन्होंने बताया कि स्टूडियो में लगे शटर का ताला गायब है और शटर टूटा हुआ है। स्टूडियो पहुँच कर शटर उठाकर अंदर जाकर देखा तो नामी कंपनी के 2 कम्प्यूटर सेट, एक फोटा कापी मशीन, एक फोटो कलर प्रिंटर, एक कैमरा, कुर्सी , यूपीएस व कांउटर में रखे 1000 रूपये गायब थे, चोरों ने बीती रात स्टूडियो के शटर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर सामान को चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट शिव ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है, आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है,वही फोटो स्टुडियो के पीछे ही संदीप पोल्ट्री फार्म है जहाँ से चोरों ने 18 मुर्गे और दर्जनों अंडे भी पार कर दिया।
रतनपुर के ग्रामीण इलाके में हुई चोरी अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
