अक्कू रिजवी/कांकेर । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की नीतियों के विरोध में कांकेर जिले के व्याख्याताओं एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों के द्वारा अध्यापन कार्य एवं शासकीय दायित्यों के निर्वहन के समय काली पट्टी लगाकर कार्य किया जा रहा है। विभाग में 2006 – 2007 से व्याख्याता एवं प्रधान अध्यापक के पद पर कार्य करने के बावजूद आज 15 वर्षों के बाद भी प्रदेश की शालाओं में 3500 से अधिक प्राचार्यों के पद रिक्त रहने के बाद भी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नही जाना विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही को ही दर्शाता है। एक तरफ विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दम भरते हुए नही थकता वहीं विगत कई वर्षों से शालाएं केवल प्रभारियों के भरोसे ही संचालित हो रही है। जिसके कारण शालाओं में अनुशासन की कमी एवं स्वेच्छाचारिता को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय विभागीय मंत्री,अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिनिधिमंडलों को बार बार आश्वासन दिए जाने तथा समय सीमा दिए जाने के बावजूद भी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नही दिया जाना विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। एक तरफ विभाग के द्वारा भृत्य से सहायक ग्रेड 3, सहायक ग्रेड 3 से 2 , सहायक ग्रेड 2 से 1 के पद पदोन्नतियां विगत दिनों दी गई है। इसी तरह से प्राथमिक शालाओं के प्रधान अध्यापकों एवं उच्च श्रेणी शिक्षकों को भी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला के पद पर भारी मात्रा में पदोन्नति प्रदान की गई है किंतु व्याख्याताओं एवं माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापकों को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नही दिया जाना समझ से परे है। अन्य विभागों में भी निरंतर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पदोन्नतियां दी जा रही है किंतु शिक्षा विभाग के द्वारा हजारों शालाओं में पद रिक्त होने के बावजूद भी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नही दिए जाने के कारण शिक्षकों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। विभाग की नीतियों के विरोध में प्रथम चरण में कांकेर जिले में शिक्षकों के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का विरोध एवं बहिष्कार भी किया था। द्वितीय चरण में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं । इसके बावजूद भी पदोन्नति नही दिए जाने पर तृतीय चरण में दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन जिला कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पर सत्याग्रह एवं उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के सम्भागीय अध्यक्ष दीपक झा, जिलाध्यक्ष मोहन सेनापति एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत टांकसाले के द्वारा जिले के सभी व्याख्याताओं एवं प्रधान अध्यापकों से अपील की गई है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें।*
स्कूल शिक्षा विभाग की नीतियों के विरोध में कांकेर अध्यापकों के द्वारा काली पट्टी लगाकर किया जा रहा कार्य
