चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में “डिजिटल युग में हिंदी की अस्मिता खतरे में” विषय पर शानदार वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में आगंतुक विशेष अतिथियों श्री रामकिंकर पांडे विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी , डॉ नरेंद्र मिश्रा धड़कन (राष्ट्रीय स्तर कवि) , शान्तनु कुर्रे (व्याख्याता) , श्रीमती मिथिलेश पराशर (प्रधान पाठक), श्रीमती स्वाति मिश्रा (व्याख्याता) श्रीमती तुलसा दहिया (सहायक शिक्षक) द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ. डी.के उपाध्याय द्वारा आगंतुक विशेष अतिथियों का परिचय कर अभिवादन किया । अगले क्रम में विद्यालय में चार सदनों क्रमशः महानदी ,शिवनाथ, अरपा एवं इंद्रावती नदी के विद्यार्थियों द्वारा “डिजिटल युग में हिंदी की अस्मिता खतरे में है ” शीर्षक पर वाद विवाद कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें प्रत्येक सदन से 2 विद्यार्थियों जिसमें एक पक्ष एवं एक विपक्ष में अपने अपने वक्तव्य देकर हिंदी की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश साहू, द्वितीय स्थान प्राची गौतम तथा तृतीय स्थान कुमारी प्रार्थना ने प्राप्त किया। उक्त विद्यार्थियों को अतिथि श्रीमती मिथिलेश पराशर (प्रधान पाठक) द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की श्रीमती नूतन जयसवाल (व्याख्याता हिंदी) एवं श्रीमती पूनम वर्मा (व्याख्याता रसायन) द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी के प्रति रुझान बढ़ाने एवं हिंदी का अधिकतम उपयोग करने की समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री उपाध्याय ने हिंदी भाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्यूनतम उपयोग की वजह से ही हिंदी की अस्मिता कम होती जा रही है अतः हमें हिंदी के पतन को बचाने की आवश्यकता है । कार्यक्रम का संचालन इश्मित कौर ( प्रधान पाठक) द्वारा किया गया।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न
