शुभम श्रीवास/रतनपुर : विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी का 71 वॉ जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मां महामाया मंदिर में जाकर उनकी लंबी उम्र के लिए मनोकामना की एवं उसके बाद मंदिर प्रांगण में बैठे लोगों को फल बांटकर उनका वितरण किया इसके पश्चात भाजपा कार्यालय में आकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में हुए अच्छे कार्यों की प्रशंसा की गई एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए इसके लिए जरूरी कदम उठाने का संकल्प लिया गया l
उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रतनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंच कर मरीजो को फल वितरण किया मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव में कहा कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में पूरा देश मे मनाया जायेगा और रतनपुर मंड़ल के प्रत्येक 59 बूथों में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है खैरा सामुदायिक अस्पताल एवं जगहों में सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई करके जन्मदिन मनाया जा रहा है l
जन्मदिन के अवसर पर प्रमुख रूप से घनश्याम रात्रे ,कन्हैया यादव, लवकुश कश्यप, संतोष कश्यप, सुधाकर तम्बोली, सुरेश सोनी ,ज्ञानेन्द्र कश्यप, दिपेश जलकारे, हर्ष पटेल , हिमांशु तिवारी ,प्रहलाद कश्यप,ज्वाला कौशिक, वासित अली, राजू मानिकपुरी, नीतू सिंह, प्रेमलता तम्बोली, राजकुमारी बिसेन , सविता धीवर, खैरुनिशा, उषा चौहान सहित मंड़ल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l