प्रांतीय वॉच

डोंगरा में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क का किया भूमिपूजन

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्यआतिथ्य में बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत हाई स्कूल पहुंच मार्ग कांक्रीटीकरण कार्य लागत 12 लाख का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार विकास की दिशा में नित नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य द्रुत गति से किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से छत्तीसगढ़ के सभी सार्वजनिक स्थलों को पक्के सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है प्रदेश के सभी शासकीय भवन स्कूल, अस्पताल, राशन दुकान, सरकारी कार्यालय, आंगनबाड़ी भवन, हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, मुक्तिधाम जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों तक बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिससे आमजन को सुविधा प्राप्त होगी।

डोंगरा में हाई स्कूल भवन तक पक्के सड़क निर्माण हो जाने पर छात्रों को सहूलियत मिलेगी।विधायक जी ने आगे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई श्रेणी के तहत पंजीयन कराने की योजना लागू की है जिससे युवाओं को साल भर में 50 लाख तक का निर्माण कार्यों के लिए ठेका दिया जा रहा है,डोंगरा में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन तक सुगम सड़क बनना है उसे भी ई श्रेणी के तहत पंजीकृत युवा को ठेका दिया गया है जो इसका जीता जागता उदाहरण है।उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया एवं समस्त जनों को बधाई दी।

इस दौरान गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,देवीलाल बारवे,प्रताप डहरिया,अभिषेक पांडे,मनोज पांडे, केदार डहरिया, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, राजू वर्मा, विनोद अनंत, बनवारी बारवे ,अजय बारवे, मुरारी साहू, संगीत कठोत्रे, धन कुमार अवधेलिया, ओम प्रकाश प्रभुवा,नारायण मांझी लालाराम वर्मा शिव वर्मा, दुर्गा मानिकपुरी रतन निर्मलकर, त्रिभुवन वर्मा ,शिव वर्मा सरपंच गोलू कैवर्त्य सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि किरण यादव, विमल साहू अश्वनी महिलांगे, देवनारायण वर्मा,तेजराम वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, भूपेंद्र चेलक,सीताराम ,तोरण वर्मा, शंकर लाल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, हितेश वर्मा, पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *