सोनु सेन/देवकर : नगर पंचायत देवकर में मेन रोड से नवकेषा नाले से इसी तरफ सात सौ मीटर लम्बा बहत्तर लाख का डामरीकरण का सड़क निर्माण किया गया जो की बीस पच्चीस दिन में डामर पुरी तरह से उखड़ गया वही नगर वासीयों द्वारा चक्का जाम धरना प्रदर्षन भी किया गया पर मामला का नतीजा क्या निकला जांच में विलंब क्यों देवकर नगर पंचायत कि जनता सवाल उठा रही है साजा क्षेत्र में एक यही नही प्रधानमंत्री सड़क के तहत हो रहे सड़क निर्माण हो या भवन क्षेत्र की जनता को यह भी मालूम नही कि भवन किस मद की है और इसका ठेकेदार कौन है निर्माण कार्य अवधि कब तक है ठेकेदार का नाम क्या है इसका लागत राषि कितना है कार्य कब तक पुर्ण करना है ऐसा हो रहा है निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क निर्माण तो भगवान भरोसा है खाती मेन रोड से पतोरा डंगनिया मार्ग डगनिया खैरझिटी मार्ग खैरझिटी बरगा साजा से भैसामुड़ा भरतपुर डोंगीतराई से ठलेका मार्ग कही पुल पुर्ण नही तो कहि सड़क कोई आधा है तो दो पहिया या चार चक्के वालों के लिए बाधा इस प्रकार से भ्रष्ट ठेकेदार या अधिकारी को कौन पनाह दे रहा है सबसे अधिक और किसके संरक्षण में इस प्रकार की भ्रष्टाचार हो रहा है सबसे अधिक देवकर नगर पंचायत कि डामर सड़क है सात सौ मीटर बहत्तर लाख जनता की पैसे का फीस कदर दुरूपयोग हो रहा है ऐसे कितने मामले है जनता का काम है कि गलत कार्य का विरोध करना ऐसे घटिया निर्माण कार्य करने वालों को काली सुची में डालकर जांच प्रारंभ करे और लागत राषि को संबंधित ठेकेदार से वूसल किया जाये उक्त निर्माण काय्र में कार्यरत अधिकारी इंजिनियर को भी कारण बताओं नोटिस जारी करे अन्यथा शासन प्रषासन का विष्वास पर प्रष्न चिन्ह लग सकता है देवकर नगरवासी इस निर्माणाधीन डामर सड़क जो कि सात सौ मीटर बहत्तर लाख का है उसकी जांच का इंतजार कर रहा है।
सात सौ मीटर पक्की सड़क की निर्माण, राशि बहत्तर लाख बीस हजार रूपये, पच्चीस दिनों में डामर गायब…
