संजय महिंलांग/नवागढ़/बेमेतरा : लगातार हो रहे बारिश के कारण नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत खेड़ा में आज सुबह मिट्टी के दीवार गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गया । मरने वालों में धनईया बाई यादव/खेलावन 80 वर्ष और ईश्वरी/तीरथी यादव/ 21 वर्षीय लड़की शामिल हैं।
बड़ी खबर: मिट्टी की दीवार गिरने से दो की मौत
