संतोष ठाकुर/ तखतपुर। छात्र-संघ ने छात्र हित मे सयुंक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ शासन को छात्र नेता व पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर के द्वारा आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम तखतपुर व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हिन्दी मीडियम स्कूलों की समय सारणी में हो रही छात्रों की समस्याओं को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया गया। छात्रों ने आकर छात्र नेता आयुष सिंह ठाकुर से अपनी समस्याओ को अवगत कराया तो छात्र-नेता द्वारा तत्परता दिखाते हुवें। जे एम पी हाई स्कूल व आत्मानन्द के प्राचार्य से बात किया गया। तो उन्हों ने अवगत कराया कि जो आदेश है जिला शिक्षा अधिकारी का है उनके आदेश पर ही हम आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम को दोपहर, हिंदी मीडिया को सुबह लगाया जा रहा है। तो छात्र-नेता ने तत्काल छात्रों का हस्ताक्षर लेकर व आवेदन बना कर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर को ज्ञापन दिया। छात्र-नेता आयुष सिंह ठाकुर ने कहा कि तखतपुर की छात्रों को हो रही समस्या को लेकर हम आपको ज्ञापन देने आए हैं। जिसमे आत्मानन्द के छात्रों की मांग है कि उनका विद्यालय का सुबह टाइम संचालित की जाये व हिंदी मीडिया के छात्रों की मांग है कि उनका विद्यालय दोपहर के समय संचालित हो व दोपहर पाली में आत्मानन्द स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक लगता है। जिसमे छोटे बच्चे जो कक्षा एक से पांच तक है उनको विशेष रूप से दिक्कत जाती है। संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने कहा कि टीम बनाकर तखतपुर के विद्यालय में जांच के लिए भेजी जायेगी। इस अवसर पर तखतपुर के छात्र संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर,बिलासपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,प्रकाश गुप्ता,हिमांशु ठाकुर,अथर्व केशरवानी,नमन केशरवानी,जयप्रकाश श्रीवास,शरद चक्रवर्ती ,सूरज राजपूत,मनीष राजपूत,अनिकेत वर्मा,गीतेश निर्मलकर,रविकांत पैगवार आदि छात्र नेता व छात्र उपस्थित थे।
विद्यालय की समय सारणी मे हो रही छात्रों की समस्याओं को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौपा गया
