पुलस्त शर्मा/मैनपुर : यादव समाज भाठीगढ़ राज मैनपुर नवाखाई पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूर्वजों से चले आ रहे परंपरा का निर्वहन करते हुए नवाखाई पर्व मनाया गया, ज्ञात हो की नई फसल घर में आने के उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है इसी दौरान समाज के लोग अपने ईष्ट देव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर अनाज का भोग प्रसाद चढ़ाकर वितरण कर जश्न मनाया गया वही समाज बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को नवाखाई की जुहार कर बधाई दी, इस अवसर पर यादव समाज के संरक्षक ,गैंदु यादव ने कहा कि नवाखाई पर्व भाईचारा का पर्व है सामाजिक सद्भाव और सामाजिक एकता का परिचय देता है इस दौरान मैनपुर के समाज प्रमुख संरक्षक गैंदु यादव, अध्यक्ष सुखराम यादव, उपाध्यक्ष दयाराम यादव, सचिव ठाकुर राम यादव, लक्ष्मण यादव, सन्तु यादव ,बेलसिंग यादव,इतवारु यादव, झाकर यादव ,गणेश यादव हेमराज यादव, सुखदेव यादव, ललित यादव, जगदीश यादव, अमर सिंह यादव, शालिक यादव ,महेंद्र यादव एवं यादव समाज के लोग उपस्थित रहे ।
यादव समाज मैनपुर के द्वारा नवाखाई पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाकर समाज प्रमुखों का लिया आशीर्वाद
