तापस सन्याल/भिलाई ! छत्तीसगढ़ टांगसूडो एसोसिएशन मुख्य ब्रांच भिलाई, जिला-दुर्ग द्वारा फर्स्ट ओपन छत्तीसगढ़ स्टेट ई-काता/किक टांगसूडो कराटे चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेन्ट में खिलाड़ियों को अपने काता और किक का विडियो बनाकर व्हाट्सअप या ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का एज केटेगरी (7 वर्ष के नीचे से 20 वर्ष के ऊपर) द्वारा चयन कर उपलब्धि प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 130 खिलाड़ी जिसमें 50 बालिका एवं 80 बालकों ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, कोरबा, कोण्डागाँव, चांपा के खिलाड़ी थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 64 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम-पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, आकांक्षा देवांगन, मनुराज जंघेल, अर्जुन साहू, वीरेन्द्र जंघेल, बी. रोनक, वैभव यादव, एन. तानिश, एन. आयुष एवं द्वितीय-प्रक्रुति बेडेकर, हर्षिका वर्मा, वाणी साहू, सृष्टि केशरी, सुप्रिया वर्मा, चातिका निर्मल, भूमिका देवांगन, हर्षा यादव, अनंत विजय वर्मा, गजेन्द्र जंघेल, विकास गुप्ता, भावेश कुमार, अमित कुमार पाल, देवेन्द्र निषाद, रामकुमार साहू, कौशल यादव, जयदीप साहू तथा तृतीय-मिष्ठी वर्मा, हेलेना वर्मा, साक्षी सरकार, नवनीत यादव, कशिश, हर्ष टांडेंकर, चाँदनी पटेल, भावना साहू, अंजली कुमारी, बी. वेंकट, भोलेश दास, शैलेष साहू, कविता बंजारे, टीलेश्वरी साहू, एवन कुमार तथा अन्य खिलाड़ियों ने इस प्रकार मेडल प्राप्त किया।
- ← पचपेड़ी नाका के आरा मिल में मिली सागौन की लकड़ी, मिल सील
- वार्ड दौरे के दौरान खुले मैदान में मिली थी असामाजिक तत्वों की शिकायत विधायक की पहल पर अब 40.50 लाख की लागत से सेक्टर 6 मैदान का होगा सौदर्यीकरण →