रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के छह अफसरों का तबादला: रायपुर ग्रामीण से हटाए गए लखन पटले, कीर्तन राठौर को जिम्मा, पूर्व SSP अजय यादव बने सरगुजा के प्रभारी IG

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के छह अफसरों का तबादला एक जिले से दूसरे जिले किया गया है। इनमें रायपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण को भी बदल दिया गया है। अब तक रायपुर के ग्रामीण एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे लखन पटले को हटाकर रायगढ़ का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अब रायपुर के नए ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर होंगे। इनके अलावा गरियाबंद, पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोरबा के भी अफसरों को बदला गया है।

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
रविवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक सुखनंदन राठौर जो अब तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस पुलिस मुख्यालय रायपुर, रामगोपाल करियारे को जोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अर्चना झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही, कीर्तन राठौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर, अभिषेक वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, लखन पटले को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ बनाया गया है।

रायपुर पूर्व SSP बने सरगुजा IG
एडिशनल एसपी की ट्रांसफर लिस्ट के साथ 2 IPS अफसरों के जिम्मेदारियों में बदलाव करने का आदेश भी जारी किया गया। अब तक रायपुर पुलिस के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे अजय कुमार यादव को अब प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। विवेक शुक्ला सहायक पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था रायपुर पुलिस मुख्यालय की अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *