रायपुर वॉच

रायपुर पुलिस ने धारदार व घातक हथियार के साथ चार आरोपित किए गिरफ्तार

Share this

रायपुर : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस द्वारा धारदार और घातक हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मगर, लगता है कि वर्दी का खौफ अब बदमाशों के दिलों में नहीं है। धारदार व घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करने वाले थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी पास के आरोपित कोमल साहू, थाना आजाद चौक क्षेत्र के अग्रसेन चैक पास आरोपित भारत कुमार धीवर, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंडोर स्टेड़ियम सामने आरोपी अजय पियुड़े एवं थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार पास आरोपी सईद एजजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल चार नग धारदार और घातक हथियार जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। बताते चलें कि रविवार को ही एक मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने महज छह घंटों के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब आम जनता से अपील की है कि चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें। रायपुर पुलिस भी धारदार व घातक हथियार के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसके मद्देनजर ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधिकारी भी मुखबिरों की मदद से चाकूबाजों को तलाश रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *