प्रांतीय वॉच

प्राणों की आहुति देने वाले वन योद्धाओं को वन शहीद दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करते हुए पर्यावरण को बनाए रखने के लिए एवं उनकी सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले उन समस्त वन योद्धाओं को वन शहीद दिवस के इस अवसर पर वन वृत्त बिलासपुर के वनमंडल बिलासपुर के वन चेतना केंद्र सकरी में विनम्र श्रद्धांजलि सादर समर्पित नमन की गई, एवं शहीद वन योद्धा स्वर्गीय के परिवार को मुख्य अतिथि रश्मि सिंह संसदीय सचिव छत्तीगसढ़ शासन एवँ विशिष्ट अतिथि एस,एस, डी, बड़गैया कांकेर वनवृत के मुख्य वनसंरक्षक तथा मरवाही वनमंडल के प्रभारी वनमंडलाधिकारी संजय त्रिपाठी सभी के कर कमलों द्वारा साल श्रीफल से सम्मानित कर,शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उक्त शहीद दिवस में रश्मि सिंह संसदीय सचिव छ ग शासन,, एस.एस. डी.बड़गैया मुख्य वनसंरक्षक कांकेर वनवृत, कुमार निशांत वनमंडलाधिकारी बिलासपुर वनमंडल विष्णु नायर संचालक अमरकंटक बायोस्फियर संजय त्रिपाठी प्रभारी वनमंडलाधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही वनमंडल मोहम्द फैयाज अहमद खान प्रांतीय संरक्षक जी,छ ग वनकर्मचारी संघ , ए .एस.नाथ संरक्षक रेंजर्स एशोसिएशन जितेंद्र साहू प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. वनकर्मचारी संघ एवँ समस्त संभागीय / जिला पदाधिकारियों एवँ विभिन्न वनमंडल से आये हुए हमारे वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति में शहीद स्मारक के सामने सलामी देकर श्रद्धाजलि दी गई !

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *