प्रांतीय वॉच

एलायंस क्लब इन्टरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया द्वारा जन्मदिवस पर वृक्षारोपण, गौ माताओं को गुड़ रोटी, मछलियों को आटा एवं मुर्रा खिलाया गया

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया : एलायंस क्लब इन्टरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया द्वारा नगर में नये पीढ़ी के जनरैशन को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से जन्मदिवस को सुन्दर तरीके से मनाने की शुरुआत की। अवसर था छत्तीसगढ़ शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के प्रदेश युवा सचिव एवं एलायंस क्लब इंटरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया के PRO अमित साहू के जन्मदिवस का जिसमें सभी आदरणीय पदाधिकारीगणों व सदस्यगणों की उपस्तिथि में सर्व प्रथम गायत्री शक्ति पीठ में मां गायत्री, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी एवं परम पूज्य गुरुदेव एवं वन्दनीय माता जी का आशीर्वाद प्राप्त कर मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं श्री शिव मंदिर भगत तालाब खरसिया में मछली को मुर्रा व आटा की गोलियां खिलाया गया व नगर के विभिन्न चौक चौराहों में विश्व पूजित सम्पूर्ण देवी देवता स्वरूपा गौ माता को रोटी गुड़ का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से एलायंस क्लब इंटरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया के चार्टर अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल ‘गायत्री’, एलायंस क्लब इन्टरनेशनल खरसिया के उपाध्यक्ष श्री गोपाल दास अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष श्रीमति आशा देवी अग्रवाल ,सचिव श्री आकाश शर्मा, पीआरओ श्री अमित साहू , टेलटिस्टर श्री दिलीप अग्रवाल एवं श्री सुरेश कबुलपुरिया व श्री विकास अग्रवाल इत्यादि सदस्यगण की उपस्थिति रही।

एलायंस क्लब इन्टरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया द्वारा अपने क्लब के नाम के अनुरूप तुलसी के पौधे, गुलाब फूल, शांतिकुंज हरिद्वार से संपादित जीवन उपयोगी साहित्य पुस्तक भेट किया गया व जन्मदिन की सभी के द्वारा दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद व स्नेह प्रदान किया ।

इस अवसर पर क्लब के PRO अमित साहू ने सभी एलायंस क्लब इंटरनेशनल ग्रीन सिटी खरसिया एवं छत्तीसगढ़ शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के पदाधिकारीगणों व सदस्यगणों व आदरणीय, वरिष्ठ जनों व मित्र गणों का दिल के गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *