- राज्य में हर व्यक्ति को सशक्त बनाते हुए विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ा जा रहा है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- छतीसगढ़ की चार चिन्हारी से अब रोजगार के अवसर मिलना उपलब्धि से कम नही- महापौर
रायगढ़ : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आयोजित लोकवाणी कार्यक्रम की 21 वीं कड़ी को रायगढ़ नगर निगम सभाकक्ष में महापौर जानकी काट्जू ,आयुक्त एस जयवर्धन समेत एमआईसी मेंबर संजय देवांगन,रमेश भगत,संजय चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवं नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,खूबचंद चौधरी, और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज का विषय जिलास्तर पर रणनीति से विकास की नई राह है। इसमें स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को चिन्हांकित करना, उनके समाधान की तलाश करना, उन्हें लागू करना और जनता को राहत दिलाना है। इस कड़ी में सभी जिलों के समन्वित विकास के लिए स्थानीय जनता की सोच, इच्छा तथा अपेक्षा के अनुरूप काम करने में जिला प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर व्यक्ति तथा जनता को सशक्त बनाते हुए विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से हमारे छत्तीसगढ़ की पहचान नरवा, घुरवा, बाड़ी, गरवा के बारे में बताया।नरवा से उन्होंने फसल के लाभ के सम्बन्ध में और गरवा से होने वाले वर्मी,सुपर कंपोस्ट खाद और उससे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताया।वही मुख्यमंत्री ने हाट बाजार क्लीनिक को भी विस्तार से बताया और अभी जब मलेरिया का समय चल रहा है तब मुख्य रूप से इसके सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा हुई, मुख्यमंत्री ने बताया कि हाट बाजार क्लीनिक द्वारा मलेरिया का चेकअप किया जा रहा है साथ ही साथ हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया, टाइफाइड ओर डेंगू के बारे में जागरूक कर रही हैं ।छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना से राज्य भर के लोगों को लाभ अर्जित हुआ है आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है।लगभग 100 करोड़ 82 लाख का आय प्राप्त हो चुका, इस पर हमने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया है जो छत्तीसगढ़ी नहीं वरन आसपास के प्रदेशों में भी भेजा जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ की महिला स्व सहायता समूह को काफी लाभ मिला है और महिलाएं आगे भी बढ़ रही हैं और अपने पैरों पर खुद खड़े होकर मजबूत बन रही हैं निश्चित तौर पर इस योजना की पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर के प्रशंसा की जा रही हैं आगे भी मुख्यमंत्री ने आशा की है कि छत्तीसगढ़ नए नए आयाम गढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों की एवं आम नागरिकों की सरकार है यह आम नागरिकों को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए लगातार आगे भी कार्य करती रहेगी।हमने नरवा गरवा घुरवा बारी को छत्तीसगढ़ की पहचान चिन्हारी बनाई थी पर आज राज्य की जनता को इस योजना से रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। महापौर जानकी काटजू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिला स्तरीय विशेष रणनीति से विकास की नई राह अंतर्गत कई मुददो और योजनाओं के सम्बन्ध में लोकवाणी के जरिये बताये,राज्य के समस्त जिलास्तरीय योजनाएं जो क्रियान्वित हो रही है आम जनता को उससे लाभ मिल रहा है,चाहे वो मुख्यमंत्री हाट बाजार हो,मुख्यमंत्री क्लिनिक हो,स्लम स्वास्थ्य योजना,हो ,गोधन न्याय योजना हो या छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना,इन सभी योजनाओं से जिले भर में रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे है,मैं समस्त जनता से अपील करती हूं कि आप सभी लोकवाणी कार्यक्रम को जरूर सुने,अपनी मन की बातों को कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाए ताकि उसका लाभ आपको मिल सके।

