कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज आदिवासी समाज ने 20 सितंबर को प्रदेश के आदिवासी समाज के संवैधानिक मुद्दों पर प्रदेश में जिला ब्लॉक स्तरीय महाबंद का निर्णय लिया है l सुभाष सिंह परते अध्यक्ष युवा प्रभाग ने बताया कि आदिवासी समाज के प्रदेश स्तरीय बैठक रायपुर में में आयोजित की गई थी लगभग सभी जिला के प्रमुख पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी समाजिक प्रदेश एवं जिला स्त्रीय प्रमुख के उपस्थिति में आदिवासी समाज से लंबित संवैधानिक अधिकारों एवं जिलों के मांगों के लिए चरणबद्ध शांतिपूर्ण धरना एवं आर्थिक नाकाबंदी करने के उपरांत भी शासन ने व जिला प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करने पर सभी जिले के आए हुए प्रमुखों के प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें है निर्णय लिया गया पूरे प्रदेश में एक दिवसीय महा बंद का निर्णय लिया गया *महाबंद * के लिए 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार का तय किया गया महाबंध में व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं आवागमन वाहनों को पूर्ण रूप से रोका जाएगा l प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी एस रावटे ने जिला ब्लाक में सभी समाज प्रमुख के जिला ब्लाक के प्रभारी की अति शीघ्र बैठक कर महाबन की तैयारी रणनीतियों गांव तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करें व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार में दुकानों के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को सूचना दिए जाए और वाहनों के लिए परिवहन संघ को सूचना दिया जाने को कहा
आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों के लिए 20 को प्रदेश स्तरीय महाबंद
