प्रांतीय वॉच

नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड 11353 प्रकरणों का निपटारा

Share this
  • समझौता शुल्क के रूप में 3.77 करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली

दिनेश वाजपेयी/बलौदाबाजार : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार स्थानीय जिला न्यायालय परिसर बलौदाबाजार सहित अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। ये लोक अदालत पक्षकारों की भौतिक उपस्थिति और ऑनलाइन दोनों मोड में मिलाकर हाइब्रिड तरीके से सम्पन्न हुआ। अदालत में रिकार्ड संख्या में 11353 मामलों का निराकरण किया गया। समझौता शुल्क के रूप में इन मामलों में 3 करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा की राजस्व वसूली भी की गई। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रजनीश श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव सुश्री मयूरा गुप्ता के संयोजन में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत में जिले में विभिन्न न्यायालयों द्वारा 240 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार चेक अनादरण के 75 मामलों में लगभग 79 लाख रुपये, विद्युत के रेगुलर 11 प्रकरणों में 1 लाख 66 हज़ार रुपये, मोटर दुर्घटना के 20 दावा प्रकरणों में 1 करोड़ 30 लाख रुपये, 27 सिविल मामलों में 31 लाख 77 हज़ार रुपये, धारा 321 एवं 358 सीआरपीसी अन्य के 262 मामलों में 1 लाख 47 हज़ार तथा विवाह सम्बन्धी 21 मामलों का निराकरण किया गया है। लोक अदालत में राजस्व न्यायालय से जुड़े 10548 प्रकरणों में 1 करोड़ 24 लाख रुपये का समझौता शुल्क वसूल किया गया है। ट्रैफिक चालान के 103 मामलों में 1 लाख 58 हज़ार, श्रम न्यायालय के 25 प्रकरणों में 96 लाख रुपए, किशोर न्याय बोर्ड के 4 मामलों में 4400 रुपये एवं 15 अन्य मामलों में 71 हज़ार रुपये की समझौता शुल्क की राशि वसूल की गई है।
नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार श्री रजनीश श्रीवास्तव, न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलौदाबाजार, श्री हिरेन्द्र सिंह टेकाम, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषि कुमार बर्मन, द्वितिय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री निरंजन लाल चौहान, विशेष न्यायाधीश (एफ.टी.सी.), बलौदाबाजार श्रीमति कीर्ति लकड़ा, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक कुमार देशलहरे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भाटापारा श्री शेख असरफ, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश भाटापारा श्रीमती किरण त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलौदाबाजार श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो बलौदाबाजार कु0 मृणालिनी कातूलकर, व्यवहार न्यायाधीश, वर्ग-एक, भाटापारा श्री शीलू सिंग, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो भाटापारा श्रीमती स्वर्णलता ओम यादव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कसडोल श्री हेमंत कुमार रात्रे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो सिमगा कु0 सीमा जगदल्ला, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो बिलाईगढ़ सुश्री अमिता जायसवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो भटगांव श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के द्वारा लोगों से भौतिक उपस्थिति या विडियो कान्फेसिंग/व्ही. सी. के माध्यम से प्रकरणों का राजीखुशी समझौता करते दिखे। इस नेशनल लोक अदालत हेतु सुलहकर्ता अधिवक्ता श्री रामकुशल दुबे, श्री 3 अग्रवाल, श्री राजेन्द्र कुमार पटेल, श्री भरथरी वर्मा, श्रीमति नंदनी वर्मा, श्री विजय कुमार के श्री संजय बाजपेयी, श्री सुरेश कुमार टण्डन, श्री कैलाश यादव, श्री नकुल कुमार बांधे, श्री गोपालप्रसाद राकेश एवं श्री जय कुमार टण्डन तथा अभिभाषक संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री सारिक खान, श्री दिनेश तिवारी, श्री बी0सी0 कैवर्थ, श्री गिरीराज अग्रवाल, श्री बी.पी. सिंह ठाकुर एवं अभिभाषक संघ के सदस्यगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक श्री धर्म सिंह ध्रुव, सहायक ग्रेड-02, श्री सतीश कुमार रंगारी सहायक ग्रेड-3 एवं श्री योगेश्वर भडरी, सिस्टम असिस्टेंट तथा पैरालीगल वालेटियर्स श्री सूरज बजाज, श्री दुर्गेश वर्मा व न्यायालयीन कर्मचारियों ने विशेष सहयोग दिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *