- स्वच्छता और डेंगू रोकथाम हेतु सुझाव जरूर दे-संजय देवांगन
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ शहर में फैल रहे डेंगू के रोक थाम एवं तम्बाकू मुक्त शहर की परिकल्पना को साकार करने हेतु नगर निगम के एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों की वृहद बैठक शहर के एक निजी होटल में 14 सितंबर को रखी है जिसमे सभी के सुझाव लेते हुए योजना बनाने तैयारी की जाएगी।
वर्तमान में डेंगू शहर के अंदर पैर पसार चुका है और अलग अलग वार्डो में प्रवेश कर रहा है विशेषज्ञों के हिसाब से इस वर्ष भी डेंगू का प्रकोप रहेगा , जैसा कि 2017 में 55 केश 18 में 129 ओर 19 में 269 केश मीले थे इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2021 में इसकी पुनरावृत्ति न हो।वैसे अभी तक जितने भी डेंगू मरीज मिले हैं सभी का बाहर से आने के बाद ही डेंगू हुआ है स्थानीय स्तर पर अभी तक एक भी मरीज नही मिला है ,मगर हमे जागरूक रहना होगा तभी हम डेंगू से जीत पाएंगे l
नगर निगम के एम आई सी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन का कहना है कि हमे अभी से सचेत हो जाना चाहिए ,डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप से टीम बनाकर काम करना होगा जिसमे जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास एवम नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता से सक्रिय नागरिक टीम के हिस्से अहम भूमिका होनी चाहिए।
पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करे, साथ ही योजनाबद्ध तरीके से जमे पानी मे जला मोबिल ,टेमीफास्ट,वीटोकीट,फॉगिंग मशीन द्वारा वार्डो में छिड़काव कने हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर,लिक्विड का भी छिड़काव करे।शहर को स्वच्छ,सुंदर ,डेंगू व तम्बाकू मुक्त बनाने में आप सभी के सुझाव स्वीकार्य है।

