बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : सुकमा एसपी सुनील शर्मा एडिशनल एसपी ओम चंदेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल रजत नाग के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के जरिए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते दिन 11 सितम्बर को थाना तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर डीआरजी तोंगपाल थाना के बल एवं सीआरपीएफ 227वीं बटालियन की G कंपनी तोंगपाल के साथ घेराबंदी कर एक ट्रक व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । सफेद रंग का टाटा ट्रक वाहान क्रमांक MH-26-BE-8121 से गांजा ले जा रहे 02 संदिग्ध राजेश पिता गौतम राव खड़तकर उम्र 28 वर्ष जाति माहर साकिन पाचेगांव थाना आर्वि जिला वर्धा (महाराष्ट्र), गजानंद भगत पिता बलीराम जाति माहर उम्र 50 वर्ष साकिन फुलचुर थाना फुलचुर जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को पकड़ने में सफलता हासिल की है । जिन्होने अपने ट्रक में हुड के अंदर लोहे के जाली बनाकर गांजा रखे थे । और उपर से पॉलिथिन और हुड से पैक कर एवं ट्रक में आधुनिक जीपीएस लगाकर ले जा रहे थे । जिनके कब्जे से 546.170 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। एक सफेद रंग का टाटा ट्रक जप्त किया गया । मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित कीमत लगभग 50,00000/- रूपये (पचास लाख रूपये) है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल, दुलेश्वर मानिकपुरी, प्रधान आर. आसमन मांझी, फागूराम वट्टी, गयानाथ पटेल, अजय सिन्हा, कल्याण सिंह सोरी, छोटू मौर्य, उमेश मरकाम, गोपनीय सैनिक मुकेश सांवलकर का विशेष सहयोग रहा ।
छत्तीसगढ़ में पकड़ाया पचास लाख रूपये गांजा: ट्रक में हुड के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

