देश दुनिया वॉच

बादल फटने से तीन नाबालिगों सहित चार की मौत, एक लापता

Share this

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आसमान से बरसी आफत के चलते चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्स फिलहाल लापता बताया जा रहा है. प्रशासन ने चारों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया है और लापता शख्स को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है. बारामूला जिले में हुई सभी लोगों की मौत बादल फटने की घटना के कारण हुई बताई जा रही है. बारामूला जिले के रफियाबाद इलाके में चार लोगों की बादल फटने से मौत हो गई. मारे गए सभी लोग खानाबदोश थे और एक जगह से दूसरे जगह पर आते-जाते रहते थे. बताया जा रहा है इस घटना में एक शख्स लापता भी है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं बादल फटने की घटना के कारण बड़ी संख्या में पशु भी प्रभावित हुए हैं. जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, चार मृतकों में से तीन नाबालिग हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक शख्स अब भी लापता है. लापता व्यक्ति को बचाने के प्रयास तलाशने का काम किया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. बता दें कि एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होती है तो इसे बादल फटना कहा जाता है. पर्वतीय क्षेत्रों में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं. इतनी अधिक मात्रा में पानी बरसने से जान-माल का काफी नुकसान होता है. बारामूला में भी तेज बारिश के चलते ही यह हादसा पेश आया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *