बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ढोण्डरा में स्पोर्ट्स क्ल्ब की आड़ में अवैध रूप से चल रहे जुआ,सट्टा की खबर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की दबिशमौके से करीब 10 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा मौके से करीब 1 लाख रुपये भी जब्त दबिश में एडिशनल एस पी आंजनेय वैष्णव,ए एस पी सचिन्द्र चौबे, एसडीएम कोन्टा बनसिंघ नेताम एसडीओपी गिरिजा शंकर शाव, नगर निरीक्षक शिवानंद सिंह ने दल बल के साथ दिया रेड को अंजाम कार्यवाही में आगामी आदेश तक स्पोर्ट्स क्लब को किया गया सील l
स्पोर्ट्स क्लब में जुआ पर दांव लगाते 10 गिरफ्तार, 1 लाख रुपये भी जब्त, क्लब को किया गया सील

