प्रांतीय वॉच

वनांचल में स्कूलों की स्थिति बेकाबू: स्कूल से नदारत शिक्षकों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिम्मेदार अधिकारियों को पता नही की शिक्षक कहाँ है, ग्रामीणो ने लगाई कलेक्टर से गुहार

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कसडोल विकासखंड के अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पाड़ादाह में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों की अनुपस्थिती से परेशान पंचायत प्रतिनिधि सह ग्रामिणों ने भारी संख्या में जिला बलौदाबाजार पहुंच कर कलेक्टर को आवेदन दिया है।बताया जाता है कि यहां स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का आये दिन अनुपस्थिति रहता है।पाड़ादाह के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक केशर पटेल एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल मे पदस्थ शिक्षक कुंदन कैवर्त प्रधान पाठक एवं प्रभात यादव ये सभी शिक्षक स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं रहते है ।शिक्षा की अलख जगाने वाले ही गुरु ही नहीं आएंगे तो स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय होगा ।एक शिक्षक आता है तो दूसरा नहीं, दूसरा आता है तो तीसरा नही। ऐसी आंख मिचौली बच्चों के शिक्षा भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे। ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नहीं होगा ,कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है तभी तो शिक्षकों का हौसला बढ़ा हुआ है। हद तो तब हो गई जब पदस्थ शिक्षक १५अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन भी अनुपस्थित रहेऔर सौभाग्य की बात है यह भी है कि स्वीपर के भरोसे प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक की अनुपस्थिति में स्कूल संचालित रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच-ममता टंडन ग्राम पंचायत पाड़ादाह, राजकुमार, उमेंद्रराज, महेंद्र कुमार जगत,ईश्वर नागवंशी, रूप सिंह साहू ,राधेश्याम पटेल, अलखु,आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उक्त प्रकरण की जांच चल रही है ,जिसमे पाडादाह स्कूल के शिक्षक केशर पटेल जोकि 3 माह से अनुपस्थित है उनका वेतन रोका गया है

-के के गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कसडोल

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *