कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति व स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों के प्रकरणों पर त्वरित निराकरण के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का माननीय मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी विनय शुक्ला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश देने पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसी तरह कोविड-19 के दौरान सेवा में लिए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा-निरंतरता और उनकी सेवा शर्तां के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी भी इन स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा निरंतरता और सेवा शर्तां के संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर उनके प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा l प्रदेश के मुखिया के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से उन गरीब परिवारों जो अपने लंबित प्रकरणों के निराकरण के आस लगाए बैठे थे उनके इस निर्णय से उनके परिवारों में एक खुशी का माहौल बना है