रायपुर वॉच

इंटरस्टेट बार्डर चेकपोस्ट होंगे बंद, परिवहन सचिव ने कहा- राज्य सरकार करेगी फैसला

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में चल रहे स्टेट बार्डर चेकपोस्ट बंद किए जाएंगे। केंद्र सरकार के रोड ट्रांसपोर्ट व हाईवेज विभाग के ट्रांसपोर्ट सेक्शन ने 6 सितंबर को यह आदेश जारी किया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में राज्य के परिवहन सचिव टीपी वर्मा ने कहा है कि उन्होंने केंद्र का आदेश अभी नहीं देखा है। अगर केंद्र का ऐसा आदेश भी होगा तो इस पर राज्य सरकार फैसला करेगी। फर्जी तो नहीं ? केंद्र सरकार द्वारा 6 सितंबर को जारी आदेश को लेकर संशय है। दरअसल राज्य में कुछ दिनों से स्थानीय अवकाश है। कार्यालय बंद हैं। सोमवार को सरकारी दफ्तर खुलेंगे, इसके बाद ही स्थिति साफ होगी।

केंद्र ने आदेश में कही ये बात

केंद्र सरकार द्वारा 6 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि देश में 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से बार्डर पर चेकपोस्ट बनाए रखने की आ‌वश्यकता समाप्त हो गई है। वजह ये है कि केंद्र के पोर्टल वाहन एवं सारथी में वाहनों से संबंधित सारा डाटा मौजूद रहता है। केंद्र ने राज्यों से आग्रह किया है कि वर्तमान में चल रहे स्टेट बार्डरों पर चल रहे चेकपोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए।

ट्रांसपोर्टरों को मिलेगी राहत

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी व ट्रासंपोर्टर सुखदेव सिंह सिद्धू का कहना है कि हमारे संगठन की यह लंबे समय से मांग थी, जो पूरी हुई है। केंद्र के इस फैसले से राज्य ही नहीं, देशभर के ट्रासंपोर्टरों को बड़ी राहत मिलेगी। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद इसे देशभर में बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में राज्य सरकारों ने अलग-अलग कारण बताकर फिर से चेकपोस्ट चालू कर दिए गए थे।

छत्तीसगढ़ में है 18 चेकपोस्ट

छत्तीसगढ़ में करीब 18 चेकपोस्ट हैं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2017 में इन चेकपोस्ट को एक साथ बंद कर दिया गया था, लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद एक बार फिर इन्हें प्रारंभ करने की पहल शुरू हुई थी। लगभग एक साल पहले दोबारा ये चेकपोस्ट शुरू कर दिए गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *