प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान भाजपाइयों ने हवा में काले झंडे लहराये

Share this
  • जिले की समस्याओं एवं विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा

नरेश राखेचा/धमतरी : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रवास के दौरान धमतरी जिले तथा सिहावा विधानसभा के प्रमुख भाजपा नेताओं ने हेलिपैड के समीप पहुंच कर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हवा में काले झंडे लहरा कर विगत दिनों कुरूद में पूर्व मंत्री के साथ NSUI एवं युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय पहुंच कर किये गए दुर्व्यवहार को लेकर अपना विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम धमतरी जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा विभिन्न विकास कार्यों की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। सौंपे गये मांगपत्र में मुख्य रूप से धमतरी जिले में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की स्थापना, जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा देने, पिछला बकाया बोनस देने, किसान सम्मान निधि हेतु शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन कराने, पूर्व से ही स्वीकृत सोंढुर नहर के विस्तार हेतु तत्काल राशि जारी करने तथा नहर प्रभावितों को मुआवजा देने, आदिवासियों भाइयों के हित में पेसा कानून लागू करने, नगरी में 100 बिस्तर अस्पताल, बेलरगांव को तहसील बनाने, जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था , लचर प्रशासनिक व्यवस्था तथा जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार रोकने कड़े दिशानिर्देश जारी करने तथा भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना का लाभ शहरी मजदूरों को भी देने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, रवि दुबे, नागेन्द्र शुक्ला, विकल गुप्ता, नंद यादव, कमल डागा, मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, कीर्तन मीनपाल, निखिल साहू, विनय देवांगन, मोहन पुजारी, हृदय साहू, मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, वामन साहू, बलजीत सिंह, सुनील निर्मलकर, राजेश गोसाईं, राजा ठाकुर, मोरध्वज सेन, मन्नू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *