बिलासपुर। जोनल स्टेशन में सुरक्षा के मद्देनजर 23 नए कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इन कैमरों को उन जगहों पर लगाए जाएगा, जहां अभी कैमरे से निगरानी नहीं होती। उन जगहों को चिंहित करने के लिए आरपीएफ सर्वे भी कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर अगले कुछ दिनों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। रेलवे स्टेशन बेहद संवेदनशील क्षेत्र होता है। जोनल स्टेशन में तो तगड़ी सुरक्षा बेहद जरूरी भी है। क्योंकि यहां हर दिशा से ट्रेनें आकर ठहरती हैं और छूटती भी हैं। स्टेशन का दायरा भी इतना बड़ा है कि पूर्व में लगे 84 कैमरे के बावजूद कई जगह नजर नहीं आती। इन जगहों पर किसी तरह की अपराधिक घटनाएं होती हैं तो आरोपितों की पहचान कर पाना बेहद कठिन हो जाता है। इसे देखते हुए ही पूर्व में आरपीएफ पोस्ट की ओर से नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया था। इसी के मद्देनजर अब स्वीकृति मिलेगी। वैसे भी पहले से लगे 23 कैमरे पुराने हो गए हैं। इसमें पहचान होने में दिक्कत होती है। हालांकि जब तक यह कैमरे चल रहे हैं इसका उपयोग होगा। इधर आरपीएफ सर्वे कर रही है कि किन-किन स्थानों में कैमरे की आवश्यकता है। इसके बाद ही कैमरे लगाने का काम शुरू होगा। जिन कैमरों को लगाने की योजना है उनमें स्थाई व घूमने वाला दोनों शामिल है। इसके साथ-साथ आरपीएफ करीब आठ से 10 नए बोर्ड भी बनाया है। जिसमें सावधान कैमरे की निगरानी में लिखा हुआ है। आरपीएफ का कहना है कि इस तरह की सूचना बोर्ड से भी अपराधी अपराध करने से कतराते हैं। जल्द ही इन बोर्डों को लगाने का काम शुरू कर देगा।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में होगा और सुरक्षित, लगेंगे 23 नए कैमरे, जगह चिंहित करने आरपीएफ कर रही सर्वे
