नई दिल्ली : देश में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणपति का जन्मोत्सव होता है। महाराष्ट्र समेत देशभर में गणपति बप्पा की पूजा की जाती है और इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के साथ ही आज से गणेश उत्सव की भी शुरूआत हो रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं दी हैं। गणेश चतुर्थी के पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!’
गणेश भगवान की होती है आज के दिन पूजा
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश भगवान का जन्म हुआ था। आज ब्रह्म और रवियोग में जगह जगह गणपति की स्थापना होगी, जिसके साथ गणेश उत्सव शुरू होगा। 10 दिनों तक यह महोत्सव चलेगा और 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) शुभ मुहूर्त
पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त से शुरू होगा। रात 9 बजकर 57 तक पूजन का शुभ समय रहेगा। गणेश चतुर्थी के दिन वर्जित चन्द्रदर्शन का समय सुबह 9 बजकर 12 मिनट से रात 8 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। शुक्रवार को राहु काल सुबह 10.44 बजे से दोपहर 12.17 मिनट तक रहेगा। राहु काल को किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।