- आयरन ओर की कीमत गिरने से स्टील की कीमतों में भी दो से तीन हजार रुपये प्रति टन की हुई गिरावट
रायपुर l प्रदेश के उद्योगपतियों को महंगे लौह अयस्क की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। बीते दो माह में एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतों में 1447 रुपये प्रति टन की कमी कर दी है। उद्योगपतियों का कहना है कि आने वाले दिनों कीमतों में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। गौरतलब है कि महंगे लौह अयस्क को लेकर उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश शासन के साथ ही एनएमडीसी के अधिकारियों और केंद्रीय स्टील मंत्री तक गुहार लगा चुके थे। इसकी वजह से उनका उत्पादन भी प्रभावित हो रहा था और कंपनियों को बंद करने की नौबत आ रही थी। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी का कहना है कि लौह अयस्क की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिलने से उद्योगों को काफी राहत मिली है। इसके चलते स्टील की कीमतों में भी दो से तीन हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आ गई है। आने वाले दिनों में कीमतें और गिरेंगी और इसका पूरा फायदा उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।
तीन महीनों में इस प्रकार रही लौह अयस्क की कीमतें
- जुलाई 2021 11785 रुपये प्रति टन
- अगस्त 2021 11627 रुपये प्रति टन
- सितंबर 2021 10338 रुपये प्रति टन
मार्च 2020 से जून 2021 तक तीन गुना से अधिक बढ़ी थीं कीमतें
मार्च 2020 से लेकर जून 2021 तक लौह अयस्क की कीमतें तीन गुना से अधिक बढ़ी थी। उद्योगपतियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध भी किया जा रहा था और अपना उत्पादन भी कम करके करीब आधा कर दिया गया था। अब कीमतें कम होने से उम्मीद की जा रही है कि उद्योगों की हालत सुधरेगी।

