प्रांतीय वॉच

अंबेडकर युवा मंच की सार्थक पहल गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा

Share this

कमलेष लव्हात्रे/बिलासपुर : अंबेडकर युवा मंच द्वारा पिछले 4 साल से साक्षर से शिक्षित की ओर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गरीब परिवार के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। 4 साल पहले आज के ही दिन अंबेडकर युवा मंच ने इस अभियान की शुरुआत की थी और आज साक्षरता दिवस के अवसर पर अंबेडकर युवा मंच द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आज मंच के सदस्यों ने उन बच्चों को भी अंबेडकर युवा मंच में शामिल किया जो 4 साल पहले बच्चे इस स्कूल में पढऩे आए थे। २१ बच्चों ने अंबेडकर युवा मंच की सदस्यता ली जिसका उद्देश्य ८५ फीसदी समय पढ़ाई के लिए बच्चे देंगे और बाकी समय में सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अंबेडकर युवा मंच की अध्यक्ष नितेश अंबादे ने बताया कि आज से 4 साल पहले युवा मंच ने उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया था जो बच्चे पैसे के अभाव में ट्यूशन नहीं पढ़ पाते सरकारी स्कूल में पढऩे वाले गरीब बच्चों को हाई स्कूल तक की निशुल्क शिक्षा युवा मंच के द्वारा दी जा रही है। लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई की गई और आज युवा मंच द्वारा साक्षर से शिक्षित अभियान के 4 साल पूरा होने पर विश्व साक्षरता दिवस पर बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने ही शानदार प्रस्तुति दी। डॉ. अंबेडकर नमन के युवा मंच के सागर हुमने, कुणाल रामटेके, लोकेश उइके, संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, रश्मि नागदौने, पूजा मेश्राम, नालंदा बौद्ध, महिमा, तक्षशिला, सायूरी मेश्राम, सात्विक रामटेके, रत्नेश उउके, राजा नंदेश्वर, देवेंद्र मोड़घरे, कपिल चौरे द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है और 10 वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी अभियान के बच्चों ने सफलता पाई है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र पाटले, राम सिंह बौद्ध, सुरेश दिवाकर, सारंग राव हुमने, राधेश्याम टंडन, हरीश वाहने, नरेंद्र रामटेके, के आर प्रधान आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले तथा फातिमा शेख एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। साक्षर से शिक्षित अभियान के तहत बच्चों ने बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सामाजिक क्षेत्र में काम करने की भी शिक्षा दी जा रही है। आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गायत्री यादव, पूजा सोनवानी, नैना यादव, पायल साहू, रितिका मेश्राम, सरस्वती बंजारे, स्वाति सोनवानी, रेश्मी अहिरवार, पूजा सोनवानी, निशा गोंड़, सरस्वती बंजारे, आस्था, प्रिया गोंड़, श्रेया गोंड़, किरण अहिरवार, अनुष्का देवांगन आस्था चौहान, उदिता मोडख़रे, प्रवज्जा वाहने, प्रज्ञा बौद्ध, कृतिका रावत, मानविका बौद्ध ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सात्विक रामटेके, प्रज्ञा बौद्ध तथा देवेंद्र मोडघरे ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *