प्रकाश नाग/केशकाल : समूचे प्रदेश में विगत 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कृषि विभाग के द्वारा स्वामी आत्मा योजनांतर्गत गांव गांव में शिविर लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक नेहा मर्सकोले व सहायक ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक साधना नेताम के द्वारा ग्राम बहिगांव में एक शिविर का आयोजन कर लगभग 25-30 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक साधना नेताम ने बताया कि शिविर में महिलाओं को पोषण वाटिका के सम्बंध में जानकारी देते हुए इसके माध्यम से बच्चों में कुपोषण और गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को दूर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। पोषण वाटिका में कटहल, पपीते, सोयाबीन, आम, सहजन, पालक, शलजम, टमाटर, अमरूद, सोयाबीन सहित अनेक हरि सब्जियों की पौधे लगाकर उन्हें विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्हें मशरूम उत्पादन, उसके लाभ व दैनिक जीवन के खान पान में उसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। वहीं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए समस्त महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। तथा भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने की बात कही।
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत कृषि विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण वाटिका के संबंध में दी जानकारी
