विश्रामपुरी/केशकाल : शिक्षक दिवस के अवसर पर बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन जगदलपुर में किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग हेमंत उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान तथा बस्तर जिला के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में विश्रामपुरी निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता शिक्षक रमेश कुमार यादव हाई स्कूल कोलचूर को शिक्षा के क्षेत्र में अमुल्य योगदान को दृष्टि गत रखते हुए श्रीफल, शाॅल और कलम एवं शील्ड भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर गदगद शिक्षक ने कहा कि सम्मान मिलने से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी। उनकी इस सम्मान से सभी क्षेत्र वासियों ने अपने कार्यकाल में खुद एक आदर्श शिक्षक रह चुके रमेश कुमार यादव को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
सेवानिवृत्त शिक्षक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए किया गया सम्मानित
