पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग सभाकक्ष में आज बुधवार को सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन 489 का बैठक प्रांतीय महामंत्री केशव राम बंछोर की अध्यक्षता में रखा गया जिसमे नियमितिकरण, सगठन को संगठित करने के विषय मे चर्चा किया गया तथा आने वाले समय मे मांग को लेकर शासन के विरुद्ध हड़ताल किया जा सकता है, साथ ही संगठन एप्प का भी विमोचन किया गया। इस दौरान बैठक में जिलाध्यक्ष धमतरी योगेश साहू, सचिव जिला गरियाबंद तूफान ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष नगरी लक्ष्मी गुप्ता, मुलेश साहू, हेमन्त ठाकुर, मंगल वड्डे, रोमेश बंछोर, थम्मन लाल नाग, घनस्याम नागे, किशोर कुमार पांडे, विकास खरे, सन्तोष कश्यप, हिरासिंग, सन्तराम, श्रीमती कांन्ति अवस्थी, गायत्री नागेश, महेतरीन ध्रुव उपस्थित रहे।
नियमितिकरण व संगठन को लेकर दैनिक वेतन भोगियों की मैनपुर मे बैठक का आयोजन
