देश दुनिया वॉच

एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक में जोरदर भिड़ंत, कार में 2 परिवार के लोग सवार थे, परिवार में दोनों पति-पत्नी सहित 5 की मौत

Share this

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. हरिद्वार से गाजियाबाद आते समय कार की भिड़ंत ट्रक से हो गई. हादसे में घायल दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ. हरिद्वार से गाजियाबाद आने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के निकट ट्रक से कार (गाड़ी नंबर DL6CQ8265 alto I 10) टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार 7 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. कार में 7 लोग सवार थे जिसमें 3 बच्चे और 4 बड़े लोग शामिल थे. कार में 2 परिवार के लोग सवार थे. दोनों परिवार में दोनों पति-पत्नी सहित 5 की मौत हो गई है. मरने वालों में 4 बड़े लोग और एक बच्चा शामिल है. जबकि 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में आशीष पुत्र बीपी सिन्हा (उम्र 35 वर्ष), शिल्पी पत्नी आशीष (उम्र 30 वर्ष), देव पुत्र आशीष (1 वर्ष) निवासी लखनऊ के अलावा सोनू, परी पुत्री सोनू की भी मृत्यु हो गई. दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पर हुए हादसे में मरने वालों में 2 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है. हरिद्वार से गाजियाबाद आते समय थाना मसूरी क्षेत्र में यह हादसा हो गया. राहगीरों द्वारा घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. संबंधित ट्रक और उसके चालक को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *