प्रांतीय वॉच

आल इंडिया लीनेस क्लब चिरमिरी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Share this

चिरमिरी / कोरिया (भरत मिश्रा ) | शिक्षक दिवस के अवसर पर आल इंडिया लीनेस क्लब (पहल )चिरमिरी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य भागवत प्रसाद दुबे, डॉ यशवंत सिंह, आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके उपाध्याय, डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका एवं कवियत्री श्रीमती मल्लिका रुद्रा, शिक्षक शैलेंद्र मिश्रा एवं योग शिक्षक श्री पोखरियाल को लीनेस क्लब की महिला सदस्यों द्वारा पौधे एवं श्रीफल के साथ सम्मान किया |

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया क्षेत्र के वरिष्ठ एवं महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य भागवत प्रसाद दुबे ने महिला सदस्यों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गुरु एवं माता-पिता के सम्मान से आत्मबल एवं समृद्धिता प्रबल होती है भारत मे सभ्यता और संस्कृति अभी भी कायम है, हम लोगों को स्वीकार करते हैं अस्वीकार नहीं महिलाएं इस क्षेत्र में ज्यादा बढ़ चढ़कर काम कर सकती हैं क्योंकि उनकी पहुंच घर के अंदर तक होती है |

डॉ यशवंत सिंह ने शिक्षक दिवस के महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर आसीन सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन को एक शिक्षक के रूप में समर्पित कर दिया था वही डॉ डीके उपाध्याय ने कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कि जिस कार्य से आप की पहचान हो उस पहचान के मार्फत आगे बढ़ा जा सकता है आपके कार्य करने का तरीका कार्य प्रशागिकता ऐसी हो जिससे आप संतुष्ट हो और आपके द्वारा किए गए कार्य सफल हो मंच संचालन आशा गुलकारी तथा आभार क्लब अध्यक्ष श्रीमती कल्पना केसरवानी के ने किया | इस दौरान लीनेस क्लब (पहल )चिरमिरी की सचिव ममता सिंह कोषाध्यक्ष कमला शुक्ला सहित सभी सदस्य उपस्थिति रही|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *