देश दुनिया वॉच

KBC 13: मायावती से जुड़े 6,40,000 के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट

Share this

नई दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति 13 चल रहा है. शो में हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो में सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शिरकत की थी. अब शो में सोमवार को कंटेस्टेंट कल्पना सिंह ने शिरकत की. कल्पना छत्तीसगढ़ में रहती हैं और एक स्कूल प्रिंसिपल हैं. उनका स्कूल लॉकडाउन के दौरान राज्य में ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने वाला पहला स्कूल बना था. कल्पना ने केबीसी में शानदार गेम खेला और वे 3 लाख 20, 2000 रुपये जीतने में सफल रहीं. हालांकि कल्पना ने तो 6 लाख 40 हजार का सवाल भी खेला था मगर वे उसका सही उत्तर नहीं बता सकीं. ये सवाल उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से जुड़ा हुआ था. बता रहे हैं क्या था वो सवाल.

सवाल- इसमें से किस राजनेता ने अपना करियर स्कूल शिक्षिका के रूप में शुरू किया?

ए- सुषमा स्वराज
बी- मायावती
सी- प्रतिभा पाटिल
डी- निर्मला सीतारमण

KBC के मंच पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन से की रणवीर की शिकायत

इस सवाल का सही जवाब था बी. मायावती ने अपने करियर की शुरुआत टीचर के तौर पर की थी. कल्पना ने गलत जवाब दिया और वे 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर गईं. बता दें कि कल्पना की इच्छा थी कि वे केबीसी से ज्यादा से ज्यादा रकम जीतकर जाएं औरहैंडीकैप्ड बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल का निर्माण करें. कल्पना टीचर्स क्वार्टर में अपने बेटे के साथ रहती हैं. वे स्कूल में बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. कल्पना ने शो के दौरान बताया कि लॉकडाउन फेज में स्कूल की परिस्थिति कैसी थी और उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दीपिका बनेंगी शो का हिस्सा

केबीसी में आने वाले शानदार शुक्रवार में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वे इस दौरान फराह खान के साथ शो का हिस्सा बनेंगी. शो का एक प्रोमो भी हाल ही में जारी किया गया है जिसमें दीपिका पादुकोण हसबैंड रणवीर सिंह की शिकायत महानायक अमिताभ बच्चन से करती नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/amitabhbachchan/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9db23577-a251-4b2a-a848-d746773f26b1

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *