देश दुनिया वॉच

Big News: किसानों का हल्ला बोल, इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Share this

नई दिल्ली/करनाल : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा का रुख किया है. मंगलवार को हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत है. इससे पहले प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया है, धारा 144 लगाई है. करनाल में 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने महापंचायत बुलाई है. इसको देखते हुए प्रशासन ने करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और जींद में इंटरनेट बंद का ऐलान किया है और धारा 144 लगाई है. हाल ही में किसानों ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत की थी, जिसमें ऐतिहासिक भीड़ आई थी.

महापंचायत को लेकर प्रशासन की तैयारी

•    राज्य सरकार ने सोमवार दोपहर 12.30 बजे से मंगलवार रात 11.59 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है.
•    करनाल के अलावा जींद, कुरुक्षेत्र, कटिहाल, पानीपत में भी इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी.
•    सुरक्षाबलों की कुल 40 कंपनियों की तैनाती की गई है, साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनी को तैनात किया गया है.
•    करनाल में पूरी तरह से धारा 144 लगा दी गई है.
•    पुलिस ने अंबाला-दिल्ली हाइवे पर जाम लगने की संभावना जताई है, साथ ही कई जगह डायवर्जन भी हो सकता है.

कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोल

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन एक साल से जारी है. दिल्ली की सड़कों के बाद अब ये प्रदर्शन अलग-अलग राज्यो तक पहुंच रहा है. किसानों ने कानून वापसी की मांग की है, लेकिन सरकार राजी नहीं है. मुजफ्फरनगर के बाद हरियाणा में महापंचायत हो रही है. हरियाणा सरकार का कहना है कि किसी भी तरह की स्थिति के लिए वह तैयार हैं. सोमवार दोपहर 12.30 से मंगलवार रात 11.59 तक पांच जिलों में इंटरनेट बंद है. कई जगहों पर रास्तों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *