प्रांतीय वॉच

पुरी पीठ के 144वें जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निरन्जन देवतीर्थ जी महाराज का 25वें निर्वाण आराधना महोत्सव

Share this

(जगदलपुर ब्यूरो ) | गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य मे पुरी पीठ के 144वें  जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निरन्जन देव तीर्थ जी महाराज का 25 निर्वाण आराधना महोत्सव गोवर्धन मठ पुरी मे 7 सितम्बर 2021 को मनाया गया इसीक्रम मे देश के विभिन्न प्रांतों में भी धर्म संघ पीठपरिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान हिन्दू राष्ट्रसंघ,सनातन संत समीति एवं सनातन धर्म प्रेमी भक्त गण,शिष्य वृन्द की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित होगा इस अवसर पर पूर्वाचार्य गुरूदेव भगवान के जीवन दर्शन के संदर्भ मे संत महात्मा वैदिक विद्वान भक्त वृन्द संगोष्ठी, सत्संग सभा मे अपना दिव्य विचार प्रस्तुत करेगे । उक्ताशय की जानकारी देते हुए पीठपरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य श्री पंडित झम्मन शास्त्री जी ने बताया । देश मे गो हत्या का कलंक मिटाने हेतु १९६६ – ६७ मे ७२ दिनो तक एतिहासिक अनशन करने वाले पूज्य पाद श्री जगतगुरु शंकराचार्य जी के द्वारा धर्म एवं राष्ट्रीय कल्याण के लिए हिन्दूओ के प्रशस्त मान बिन्दुओ की रक्षा हेतु सम्पादित अद्भूत कार्यो को स्मरण करते हुए ।पुष्पान्जली समर्पित करेंगे ।उनके दिव्य जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म के आदर्श कल्याणकारी मार्ग का अनुशरण कर जीवन को धन्य बनावे तथा इसीक्रम मे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला मे कार्यक्रम आयोजित होगा इसी तारतम्य मे जगदलपुर जिला बस्तर मे पुरी पीठ के 144वें जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निरंजन देव तीर्थ जी महाराज के 25वें निर्वाण आराधना महोत्सव को गौ शाला में गौ माता की सेवा रूप फल फूल अर्पित कर मनाया गया । इस कार्यक्रम में धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, सनातन धर्म प्रमी शिष्यगण उमाशंकर शुक्ला ,  शैल दुबे , प्रवीण दिवेदी, पं दिनेशचन्द्र दास, दिलेश जोशी, राजकुमार यादव, दुर्गेश ङिक्सेना, कन्हैया लाल पटेल, मदन प्रदान एवं अन्य शिष्यगण उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *