रायपुर वॉच

ये रिश्ता क्या कहलाता है…… और आखिर कटप्पा को किसने मारा…… ये दोस्ती अब नहीं छोड़ेंगे…… छोड़ेंगे हम अगर तेरा प्यार ना छोड़ेंगे…..

Share this

तीजा पोरा के पावन अवसर पर जय और वीरू की जोड़ी मुख्यमंत्री निवास में साथ में नजर आई । जहां एक ओर प्रेम इसने दिखा वहीं दूसरी तरफ आदर सम्मान भी हुआ । आदि ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी टीएस बाबा को आवाज देकर मंच पर बुलवाया और यथोचित सम्मान भी दिया ।

अब सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी जो लगातार ढाई साल के सवाल पर अड़ी हुई है और कह रही है कि जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए ।पिछले 15-20 दिनों में हुए राजनीतिक घटनाक्रम जिसकी जानकारी देश के बच्चे बच्चे को है वह भी यह जानना चाह रहे हैं की जो कोतुहल का विषय आज सुबह तक बना हुआ था कि क्या छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदले जाएंगे ?राहुल क्या सीधे शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे ?टीएस बाबा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे ?क्या वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पद से हटाया जाएगा ? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब शब्द नहीं चित्र के तहत आज जनता के सामने हम लाने का प्रयास कर रहे हैं ।

15 वर्षों की भारतीय जनता पार्टी की रमन सरकार को उखाड़ फेंकने का जो संकल्प छत्तीसगढ़ के जय और वीरु की जोड़ी ने लिया था और उसे अमलीजामा पहनाने का काम भी इन दोनों ने बखूबी किया है 15 वर्षों का वनवास इन दोनों की मेहनत ने ही तोड़ा है और आज जो घटना क्रम मुख्यमंत्री निवास से देखने को मिला और जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है इससे यह माने जाने लगा है कि कयासों का दौर अब समाप्त हो चुका है जय और वीरू की जोड़ी जैसे पहले थी आज वह फिर से वैसे ही नजर आने लगी है।

लेकिन फिर भी यदि भाजपा की जुबानी बोलें तो कटप्पा को किसने मारा सवाल अब भी खड़ा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *