प्रांतीय वॉच

जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में सिरसागेट चौक में भाजपा का पुतला दहन किया गया

Share this

तापस सन्याल/चरोदा : जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी का सिरसागेट भिलाई 3 में पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही किसान, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जनजाति विरोधी रही है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी के द्वारा स्तरहीन बयानबाजी करना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। भूपेश सरकार के द्वारा लगातार जन हितेषी फैसले से भाजपा घबरा रही है जिसका परिणाम है कि उसके प्रभारी के द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी किया जा रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। इस अवसर पर भिलाई चरोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, नेताप्रतिपक्ष संतोष तिवारी,जामुल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, महिला अध्यक्ष कुमुद मढ़रिया, झुमुल साहू, करीम खान, नागमणि साहू, पार्षदगण मोहन साहू, आशीष वर्मा, विनोद निषाद, बहल राम साहू, किरण नायडू, दुलारी वर्मा, कलिंद्री नायक, पप्पू चंद्राकर, राजेश बघेल, बिटावन वर्मा,मिलिंद दानी,राकेश वर्मा,रविन्द्र हरपाल, तौहीद खान, संतोष मंडपे,संतोष डोनोडे, असफाक अहमद, प्रीति सान्याल, बी एन राजू, नौशाद सिद्दीक़ी,शरद डोरा, बाबू,निमेष तिकरिया, प्रेमलता मढ़रिया,इंद्रजीत यादव, मो. आमिर, विपिन सिंह, अकरम ,अरमान, अश्वनी निर्मलकर, राजू नायडू, नंदकुमार यादव, ललिता मंडावी, राम कुवर मंडावी, आदि कांग्रेस शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *