भोपाल : चूनाभट्टी चौराहे पर देर रात डेढ़ बजे चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक युवक-युवती कार में फंसे रहे। इससे पहले चालक का एयरबैग खुल पाता वह फंस गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची चूनाभट्टी पुलिस ने लोगों की मदद से कार का गेट खोलकर दोनों को बाहर निकाला। उन्हें पास स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल युवती की तबीयत अब ठीक है। पुलिस के मुताबिक, इ-7, अरेरा कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विशाल कालरा पिता संजय के साथ प्रापर्टी डीलिंग के काम में सहयोग करता था। शनिवार रात वह परिजनों को घूमने की बात कहकर घर से कार लेकर निकला था। रात करीब डेढ़ बजे वह कलियासोत डैम की ओर से चूनाभट्टी की तरफ आ रहा था। तभी पुलिस चौकी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसी बीच मौके पर मौजूद ऑटो चालक ने पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने कार में फंसे विशाल को बाहर निकाला।
- ← दारोगा ने 62 साल उम्र तक कर डाली नौकरी, महकमे को पता ही नहीं, जगतपाल रहा चुप, पता चलने पर पुलिस अफसरों में मची अफरातफरी
- लद्दाख के हाट स्प्रिंग परेड में आइपीएस जितेंद्र ने गाड़ा छत्तीसगढ़ का झंडा, हॉट स्प्रिंग में ग्रुप लीडर बने, शौर्य स्मारक में दी श्रद्धांजलि →