- दिवंगत पार्षद कमल के अधूरे इच्छा को पूरा करने का अवसर मिल रहा जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी-महापौर
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ वार्ड क्रमांक 9 में महापौर जानकी काट्जू निगम आयुक्त एस जयवर्धन ने दिवंगत पार्षद कमल पटेल के द्वारा की गई सड़क नाली की मांग को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया,साथ ही डेंगू रोकथाम अभियान के तहत सफाई गैंग लगाकर सफाई और दवा छिड़काव कराया गया।विदित हो कि पूर्व में दिवंगत पार्षद स्वर्गीय कमल पटेल द्वारा महापौर एवं आयुक्त को पत्र के माध्यम से अपने वार्ड क्रमांक 9 के लिये सड़क और नाली की मांग की गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए उनकी इच्छा को पूर्ण करने के उद्देश्य से महापौर जानकी काट्जू ने कमिश्नर के साथ वार्ड में जाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और प्रमुखता से सड़क और नाली के लिये स्टीमेट बनाने इंजीनियर को निर्देशित किया ,वही वार्ड वासियों ने लाइट की अव्यवस्था को लेकर महापौर से शिकायत किया था जिसे सुधरवाया गया,साथ ही डेंगू जागरूकता अभियान के अंतर्गत वार्ड में गैंग लगाकर सफाई करवाया गया,और दवा छिड़काव कराया गया।निरीक्षण दौरान स्वर्गीय कमल पटेल के भतीजे दादू पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,रियाज खान,रविन्द्र पटेल तथा वार्डवासी उपस्थित रहे। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि मेरे एम आई सी मेम्बर में स्वच्छता को लेकर सबसे अधिक सक्रिय कमल पटेल रहते थे,हमेशा उनका सहयोग और साथ मिला, उन्होंने निधन के पूर्व पत्र देते हुए से हमसे अपने वार्ड में सड़क और नाली की आवश्यकता बताई थी जो उस वक्त नही हो पाया था,उनकी इच्छानुसार निर्माण कार्य करने आज क्षेत्र का दौरा कर स्टीमेट बनाने निर्देश दिया गया है, एक तरह से उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का मौका मिला जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। वही वार्ड में सफाई गैंग के साथ सफाई और दवा छिड़काव कराया गया ताकि डेंगू की रोकथाम हो सके।