रायपुर वॉच

कनिष्का फाउंडेशन ने किया उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान

Share this

रायपुर : शिक्षा हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं ये हमें ज़िंदगी में आगे बढ़ने में सहायता करती हैं, हमें एक बेहतर इंसान बनाती हैं।
और उससे भी कही ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं गुरु या शिक्षक। एक अच्छे शिक्षक का ज़िंदगी में होना आपकी जिंदगी को नई दिशा देता हैं। ऐसे ही बहुत से लोगों की जिंदगी को नई दिशा दे रहे हैं रायपुर के फरहान लतीफ सर जो बच्चो तथा बड़ो को इंग्लिश सीखाते हैं। ‘फरहांज्स स्पाइन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेज’ सब कहते हैं शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती और इन्होंने अपने क्लास में ये बात सिद्ध की हैं यहां हर उम्र के लोगों को पढ़ाया जाता हैं साथ ही स्टेज ड्रामा जैसे अन्य एक्टिविटीज करवाई जाती हैं जिससे लोगों की झिझक और डर कम करके उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी में बच्चो को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए प्रा. शाला तेलीबांधा स्कूल की सुचिता ने बहुत से प्रयास किए। मोहल्ले में क्लास लिए, प्रश्न पत्र के शीट बांटे, और कबाड़ से जुगाड के माध्यम से सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया। कनिष्का फाउंडेशन की अध्यक्ष खुशबू शर्मा सहसचिव सीमा कटंकार जी ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर फरहान लतीफ,नूरी लतीफ और सुचिता साहू का सम्मान किया और उन्हें धन्यवाद किया। करिश्मा शुक्ला,प्रीती यादव, नीलू गोस्वामी,देवकी साहू,प्रभा साहू, शिफा सोनम, मंजू यादव, मनोरमा शर्मा, भारती मददानी, सोनी सिंह, dr.ममता धुर्वे, आदि का सहयोग रहा, कार्यक्रम की उपरोक्त जानकारी सहसचिव सीमा कंटनकार ने दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *