देश दुनिया वॉच

Big News: शराब के नशे में 2 लोगों ने जहरीले बेलिया करैत सांप को बना लिया चखना, एक ने खा लिया फन, दूसरे ने पूंछ, दोनों की हालत गंभीर

Share this

कोरबा : शराब के नशे में 2 लोगों ने जहरीले बेलिया करैत सांप को ही खा लिया। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में जैतखाम परिसर में निवासरत सुंदर आनन्द के घर बेलिया करैत सांप निकला था। इस सांप को घर के एक सदस्य ने मारा और जला कर घर के बाहर गली में फेंक दिया। रात के वक्त बस्ती में ही रहने वाले दो युवक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में वहां पहुंचे। इन्होंने मरे हुए बेलिया करैत सांप को देखा और उसे ही अपना निवाला बना लिया। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हितेंद्र आनंद ने बताया की बस्ती में लगातार सर्पदंश से मौत की घटना से लोग परेशान है इस वजह से इस बार उसने सांप को ही खा लिया।ताकि वह दूसरे को अपना शिकार न बना सके। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

कोतवाली थाने में पदस्थ सब इस्पेक्टर भावना खंडारे मौके पर पहुची और जांच कार्यवाही शुरू की। घटना स्थल से सांप के कुछ अवशेष और जली लकड़ी जब्त कर परिजनों का बयान लिया। सर्प को खा जाने वाले दोनों युवकों का जिला अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। -भावना खंडारे, कोतवाली पुलिस

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *