समैया पागे/बीजापुर : छ्ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर प्रदेश भर के कर्मचारि वा अधिकारी आज एक दिवसीय धरने पर रहे जिसमे बीजापुर जिला भी शामिल रहा। डी ए सहित कई माँगों को लेकर धरना प्रर्दशन कर जिले के चारों विकास खण्डों मे माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिला मुख्याल्य मे ब्लाक अध्यक्ष लोकेश्वर सिंह चौहान जिलाघ्यक्ष जाकिर खान , जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन किया गया तथा विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने धरना को संबोधित किया जिसमे छ्ग शिक्षक संघ के आर डी झाड़ी,अनियमित कर्मचारी संघ के रमाकाँत पूनेठा , सचिव संघ के रमेश कुड़ीयम,छ्ग शालेय शिक्षक संघ के कैलाश रामटेके , पटवारी संघ के वीरा राजा बाबु,चतुर्थ वर्ग कर्मचारि संघ के गनपत गुरला,कृषि संघ के ललित झाड़ी सहित फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जाकीर खान ने संबोधित करते हुये कहा कि सबको एक होकर संघर्ष करना होगा तभी माँगे पूरी होंगी। ज्ञापन एस डी एम देवेश ध्रुव को सौंपा गया। विकास खण्ड भैरमगढ़ मे ब्लाक अध्यक्ष मोतीराम बेलसरिया वा जिला संयोजक के डी राय के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन एस डी एम राणा को सौंपा गया। धरना प्रर्दशन मे छ्ग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन , ब्लाक अध्यक्ष शिव पूनेम,सहायक शिक्षक फेडरेशन के खुश राव रायडू,वा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारि अरविंद कोर्राम,के आर कश्यप,टंकेश नाग,डी मसीह,एस आर सेठिया आर एन पाण्डे,बुधराम अजमेरा सहित सभी विभागों के कर्मचारि वा अधिकारी उपस्थित थे। विकास खण्ड उसूर मे ब्लाक अध्यक्ष अनिल झाड़ी के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन कर तहसीलदार की अनुपस्थिति मे ज्ञापन हेड लिपिक तामड़ी को सौंपा गया।धरना प्रर्दशन मे फेडरेशन के रमेश मढ़ी , राजेन्द्र बुरका,कड़ती समैया , रमेश बैर,सोहन दुर्गम एम शंकर,ए एल नेताम रमेश कारम सहित सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारि उपस्थित थे। विकास खण्ड भोपाल पटनम मे विशाल रैली निकाल कर सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारि वा अधिकारियों ने प्रर्दशन कर माँग पत्र डिप्टी कलेक्टर ओंकारेश्वर सिंह को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ब्लाक अघ्यक्ष कमल सिंह कोर्राम ,जिला उपाध्यक्ष महेश शेट्टी ,सह सचिव संजय चिंतुर वा संरक्षक ए सुधाकर के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन किया गया।धरने को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोंधित किया। धरने मे प्रमुख रूप से मोहन सिंह ,वेंकट राजू , नीलम गणपत ,एट्टी राजन्ना,मोहन राव वासम, नक्का सुरेश ,रंगूवार नागराज, सुधीर वासम,वासम चंद्र शेखर, रमेश दूधीवार,शेख आसम,वेंकटेश्वर लंबाडी ,महिला प्रकोष्ठ से श्रीमति शारदा,डी देश , त्रिवेणी झाड़ी, शारदा चेट्टी ,प्रवक्ता जोगेश जंगम,महेन्द्र काका,मीडिया प्रभारी यालम शंकर , निवास एटला,संयोजक कंडिक नारायण वा संरक्षक संदीप राज पामभोई सहित सैकड़ों की संख्या मे कर्मचारि वा अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश सहित चारों विकास खण्डों के कर्मचारी एक मत हैं कि यदि माँगे पूरी नही की गई तो वे आगे अनिश्चित कालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। चारों विकास खण्डों मे जो माँग पत्र सौंपा गया है उसमें प्रमुख माँगे हैं सभी विभागों की वेतन विसंगति दूर किया जावे,जुलाई 2019 से डी ए दिया जाये,बकाया एरीयर्श राशि,पुराना पेंशन लागु करना,पदोन्नति,क्रमोन्नति,समयमान वेतन,अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण, कारोन से मृत परिवार के सदस्यों की अनुग्रह राशि,वाहन चालकों को टेक्नीशियन घोषित करना,शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरीष्ठता प्रदान करते हुये संस्था प्रमुख पदों पर पदोन्नति सहित कई माँगे शामिल हैं।
चारों विकास खण्डों मे धरना देकर सौंपा ज्ञापन माँगे पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल

